Home रायगढ़ सु शासन तिहार सालर में ग्रामीणों के साथ घोराघाटी डेम की दुर्दशा देखने पहुंचे अधिकारी

सु शासन तिहार सालर में ग्रामीणों के साथ घोराघाटी डेम की दुर्दशा देखने पहुंचे अधिकारी

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ़ विकास खंड के सालर गांव में आज जिला स्तरीय सु शासन तिहार कार्यक्रम में पहुंचे अधिकारियों को ग्रामीणों ने बताया कि 2002- 2003 में स्वीकृति पश्चात अधूरा पड़ा जलाशय बांध को देखने व गेट निर्माण,नहर निर्माण पर शीघ्र ही कार्य पूर्ण करने की मांग भी किए ताकि अल्पवर्ष में भी उपज किसानों को मिले विदित हो कि इस घोराघाटी गांव में स्टॉप डेम बन गया था नहर का काम आज तक अधूरा है आज 15 साल बाद भी काम अधूरा है इस अवसर पर सारंगढ़ एस. डी. एम. व जल संसाधन विभाग के एस. डी . ओ . के साथ भाजपा नेता संतोष चौहान, यादराम पटेल, छातादेई के सरपंच श्रीमती सेत बाई चौहान, जीवन पटेल निराकार पटेल, सहित ग्राम वासी उपस्थित थे,,, सु शासन तिहार सालर में ग्रामीणों के साथ घोराघाटी डेम की दुर्दशा देखने पहुंचे अधिकारी,,,,,सारंगढ़ विकास खंड के सालर गांव में आज जिला स्तरीय सु शासन तिहार कार्यक्रम में पहुंचे अधिकारियों को ग्रामीणों ने बताया कि 2002- 2003 में स्वीकृति पश्चात अधूरा पड़ा जलाशय बांध को देखने व गेट निर्माण,नहर निर्माण पर शीघ्र ही कार्य पूर्ण करने की मांग भी किए ताकि अल्पवर्ष में भी उपज किसानों को मिले विदित हो कि इस घोराघाटी गांव में स्टॉप डेम बन गया था नहर का काम आज तक अधूरा है आज 15 साल बाद भी काम अधूरा है इस अवसर पर सारंगढ़ एस. डी. एम. व जल संसाधन विभाग के एस. डी . ओ . के साथ भाजपा नेता संतोष चौहान, यादराम पटेल, छातादेई के सरपंच श्रीमती सेत बाई चौहान, जीवन पटेल निराकार पटेल, सहित ग्राम वासी उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Comment