Home रायगढ़ सांसद राठिया ने किया छत्तीसगढ रजत जयंती समारोह का उद्घाटन

सांसद राठिया ने किया छत्तीसगढ रजत जयंती समारोह का उद्घाटन

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ़ आज सारंगढ़ के खेलभंठा ग्राउंड में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव राज्योत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद राधेश्याम राठिया ने दीप प्रज्वलित करके किया इस दौरान उन्होंने आयुष विभाग पीएचई जल संसाधन वन विभाग स्वास्थ विभाग सहकारिता विभाग खाद्य विभाग स्वामी आत्मानंद विद्यालय सहित अन्य कई विभागों द्वारा आकर्षक व मनमोहक स्टॉल लगाए गए थे जिनका सांसद ने अवलोकन कर इनकी प्रसंशा किया और क्षेत्रवासियों ने इनका  भरपूर आनंद उठाया ।इस दौरान मंच से कलेक्टर ने जिले के गठन के बाद से शासन द्वारा दिए गए विकास कार्यो के बारे में विस्तार से बताया वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी के केंद्रीय व विष्णुदेव साय के राज्य में नेतृत्व में छत्तीसगढ़ लगातार आगे बड़ रहा है वहीं सांसद राठिया ने कहा की मोदी जी का नेतृत्व हम सब के लिए एक सौभाग्य है वहीं विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ लगातार आगे बढ़ रहा है और हमारे इस जिले सारंगढ़ बिलाईगढ़ को भी अब तक करोड़ों की सौगात दिया है और आगे भी देते रहेगें तथा इन कार्यों को मूर्तरूप मे परिणित करने के लिए इस जिले के कलेक्टर एसपी व अन्य अधिकारी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।इसके बाद विभिन्न कलाकारो द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनका सभी ने भरपूर आनंद उठाया।इस दौरान मंच पर सांसद राठिया जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल पूर्व विधायकगण केराबाई मनहर हरिदास भारद्वाज कामदा जोलहे तथा दिनेश जांगड़े भुवन मिश्रा अमित रिंकु तिवारी अरुण यादव गुड्डू मनोज जायसवाल हरिनाथ खूंटे जय प्रकाशबानी निखिल बानी शिवम चंद्र हरिशंकर निराला प्रकाश अग्रवाल सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक व पत्रकारगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Comment