सारंगढ़।ग्राम पहन्दा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया इस अवसर पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े वरिष्ठ कांग्रेसी पुरुषोत्तम साहू,किसान नेता राकेश पटेल, मुकेश साहू जनपद सभापति नंदकुमार सारथी सरपंच, चंद्रकांत साहू छात्र राम साहू, जबल सिदार, सूर्यकांत साहू महेंद्रकांत साहू, दिनेश साहू, दादू साहू, बाला राम साहू शामिल हुए जहाँ आयोजन समिति ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया उसके बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक उत्तरी जांगड़े समस्त ग्रामवासियों को दशहरा पर्व की बधाई दी और कहा कि आपके गांव में भव्य दशहरा आयोजन किया जाता है जो खुशी की बात है बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए यह पर्व मनाया जाता हम सब को भी अपने अंदर की बुराई को जीत कर अच्छाई को अपनाने की जरूरत है तभी एक बेहतर समाज का निर्माण होगा मैं कामना करती हूँ की प्रभु श्रीराम आप सब की
मनोकामनाअवश्य पूर्ण करेंगे आप सब का आशीर्वाद हमेशा मुझ पर बना रहे पुनः बधाई इसके बाद रावण दहन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासि उपस्थित रहें।



