Home रायगढ़ सडक़ हादसे में अधेड़ की मौत

सडक़ हादसे में अधेड़ की मौत

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह के पास सडक़ हादसे में बाइक चालक अधेड कि मौके पर मौत हो गई है।
मिली जानकारी अनुसार बाईक चालक अपनी सीडी डीलक्स गाड़ी सीजी 13 जी 9882 से रायगढ़ की तरफ जाते समय मन्नू ढाबा के आगे जंगल के पास सडक़ किनारे अव्यवस्थित तरीके से खड़ी ट्रेलर सीजी 13एबी 3660 में जा टकराया जिससे बाईक चालक अधेड कि मौके पर मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शीयो के बताये अनुसार घटना मे बाईक चालक कि आंखे बाहर आ गई थी और लोगों कि भीड़ जमा हो गई थी. मौके पर घटना कि सुचना 112 को दी गई। समाचार लिखें जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। उपस्थित लोगों के द्वारा पूरा मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र मे होने का बताया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment