71
सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अपराध का गढ़ बनते जा रहा है और कांग्रेसी नेताओं विधायक उत्तरी जांगडे व जिलाध्यक्ष अरूण मालाकार इत्यादि ने पुलिस विभाग पर किंकर्तव्य विमुढ़ हो मूक दर्शक बने रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि 10 नवंबर 24 दिन रविवार को ग्राम पंचायत लेंधरा, तहसील सारंगढ़ के सरपंच प्रतिनिधि नित्यानंद पटेल पर प्राण घातक हमला ग्राम बुदेली के कबड्डी मैदान में किया गया। इस गंभीर घटना को हुए 13 दिन बीत जाने के बावजूद भी आज तक दोषियों तक जिला पुलिस बल नहीं पहुंच पायी और ना ही आरोपीयों को गिरफ्तार करने में जिला पुलिस सफल हुई , ऐसा लग रहा है जैसे जिला पुलिस में जंग लग गया है ।ज्ञापन देते हुए विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने बताया कि – पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर इस प्रकार के प्राणघातक हमले की घटनाएँ लगातार हो रही हैं, जिससे न केवल पार्टी कार्यकर्ता बल्कि आम जनता भी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रह है । ऐसी स्थिति में दोषियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्यवाही अत्यंत आवश्यक है । मालाकार ने कहा कि – इस प्रकरण में शीघ्र हस्तक्षेप कर दोषियों को गिरफ्तार कर कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि जनता में सुरक्षा का भाव बना रहे। विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने कहा कि – उक्त विषय में तत्काल कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में कांग्रेस पार्टी धरना एवं आन्दोलन के लिए बाध्य होगे, जिसकी सम्पूर्ण जवाब दारी प्रशासन की होगी ।
कांग्रेसी नेता पर प्राण घातक हमला, अब तक कोई कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाते हुए,विधायक व जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में दिया ज्ञापन
written by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment
previous post