सागौन से भरी मारूति ओमनी जब्त सारंगढ विगत रात्रि को गोमर्डा अभ्यारण्य की टीम ने रेंजर सुरेंद्र अजय के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मारूति ओमनी क्रंमांक सीजी06एल 0938 का पीछा किया जिससे वाहन चालक तेजी से भागने लगा तथा डुरूमचुंआ सारंगढ सराईपाली बार्डर के पास यह वाहन गोमर्डा अभ्यारण्य वन विभाग की टीम के पकड में आया जहां वाहन चालक वाहन छोडकर भाग चूका था वाहन में 10 पीस बडा सागौन भरा था जि पर वाहन को जब्तकर टमटोरा में रखा गया है और आगे की कार्यवाही अधीक्षक चंद्राकर द्वारा किया जा रहा है।