Home रायगढ़ सागौन से भरी मारूति ओमनी जब्त

सागौन से भरी मारूति ओमनी जब्त

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सागौन से भरी मारूति ओमनी जब्त
सारंगढ विगत रात्रि को गोमर्डा अभ्यारण्य की टीम ने रेंजर सुरेंद्र अजय के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मारूति ओमनी क्रंमांक सीजी06एल 0938 का पीछा किया जिससे वाहन चालक तेजी से भागने लगा तथा डुरूमचुंआ सारंगढ सराईपाली बार्डर के पास यह वाहन गोमर्डा अभ्यारण्य वन विभाग की टीम के पकड में आया जहां वाहन चालक वाहन छोडकर भाग चूका था वाहन में 10 पीस बडा सागौन भरा था जि पर वाहन को जब्तकर टमटोरा में रखा गया है और आगे की कार्यवाही अधीक्षक चंद्राकर द्वारा किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment