आगामी जनसुनवाई के विरोध में हुई मैराथन बैठक विधायक, जनपद अध्यक्ष हुए शामिलसारंगढ़ जिला प्रशासन द्वारा धौराभांठा, लाला ध्रुवा सरसरा, कपिसदा बी, जोगनीपाली में खुलने वाले पत्थर खदान ब्लॉक के लिए दूसरी बार जनसुनवाई की तारीख़ घोषणा के विरोध में ग्रामीणों द्वारा गांव में सामूहिक बैठक आयोजित की गई जिसमें शामिल हुए और ग्रामीण किसानों की बातों को ध्यान से सुनकर उनके हित में कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही। साथ ही, पत्थर खदान ब्लॉक खुलने के विरोध में सड़क से लेकर हर सम्भव तक लड़ाई लड़ने और सदैव साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। इस दौरान मान .विधायक व समस्त जनप्रतिनिधिगण और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।