Home रायगढ़ अवैध गांजा परिवहन पर चौकी कनकबीरा की बड़ी कार्यवाही *मोटर सायकल में गांजा परिवहन करते 01 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार ।*

अवैध गांजा परिवहन पर चौकी कनकबीरा की बड़ी कार्यवाही *मोटर सायकल में गांजा परिवहन करते 01 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार ।*

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

 

🔸 *अवैध गांजा परिवहन पर चौकी कनकबीरा की बड़ी कार्यवाही *मोटर सायकल में गांजा परिवहन करते 01 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार ।*

*जप्त सम्पत्ति* –
• आरोपी के कब्जे से 01 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 15000 रूपये ।
• ⁠घटना मे प्रयुक्त हीरो स्पलेंडर प्लस मोटर सायकल CG06 HD 0309 कीमत करीबन 100000/-रूपये
जुमला संपत्ति कीमती करीबन 115000/- रूपये ।

*गिरफ्तार आरोपी :-*
1)दया निधि दास पिता स्वर्गीय रेशम दास उम्र 32 वर्ष निवासी कलमी थाना अम्बाभौना जिला बरगढ़ उड़ीसा
2) करुण दास पिता उद्धव दास महंत उम्र 35 वर्ष निवासी झलमला चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ़

जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती स्नेहल साहू के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी कनकबीरा के द्वारा 01किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 02 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 01/12/2025 को वाहन चेकिंग के दौरान एक काले रंग के मोटर सायकल मे सवार दो व्यक्ति कनकबीरा सराईपाली तरफ से आ रहा था पुलिस को देखकर मोटर साइकिल चालक मोटरसाइकिल को पीछे घूमा कर भागने का प्रयास किया जिसे दौड़कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर टालमटोल कर मोटरसाइकिल के पीछे बंधे थैला के बारे में पूछने पर अवैध गांजा बिक्री हेतु परिवहन करना बताएं जिससे एनडीपीएस के सम्पूर्ण प्रावधानों के तहत विधिवत कार्यवाही कर उनके कब्जे से 01 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 15000रु,एक मोटर सायकल क्रमांक CG 06 HD 0309 कीमती 100000 रु, जुमला कीमती 250000रु को जप्त कर आरोपीयों के खिलाफ चौकी कनकबीरा मे अपराध क्रमांक 626/2025 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपीयों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया

*सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी टीकाराम खटकर , प्र0आर0- हीराधार नाग ,मिरीराम खूंटे आरक्षक- ,बिहारी साहू, कुंजबिहारी निराला, और समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।*

Related Articles

Leave a Comment