मां गायत्री मंदिर में मां भगवती निशुल्क भोजनालय का उद्घाटन 15 जनवरी को
सारंगढ गायत्री शक्तिपीठ जि. ईकाई सारंगढ़ द्वारा गायत्री मंदिर परिसर में निःशुल्क मां भगवती भोजनालय का शुभारंभ आगामी 15 जनवरी को किया जायेगा।जिसमें जरूरतमंद लोगों एवं गायत्री परिवार के परिव्राजक एवं अन्य महमानों के लिए प्रतिदिन दोपहर में निःशुल्क भोजन प्रसाद की व्यवस्था रहेगीं जिसमें शामिल होने की अपील प्रबंध ट्रस्टी एवं गायत्री शक्तिपीठ परिवार सारंगढ़ द्वारा किया गया है। सारंगढ गायत्री शक्तिपीठ जि. ईकाई सारंगढ़ द्वारा गायत्री मंदिर परिसर में निःशुल्क मां भगवती भोजनालय का शुभारंभ आगामी 15 जनवरी को दोपहर बारह बजे किया जायेगा।जिसमें जरूरतमंद लोगों एवं गायत्री परिवार के परिव्राजक एवं अन्य महमानों के लिए प्रतिदिन दोपहर में निःशुल्क भोजन प्रसाद की व्यवस्था रहेगीं जिसमें शामिल होने की अपील प्रबंध ट्रस्टी एवं गायत्री शक्तिपीठ परिवार सारंगढ़ द्वारा किया गया है।