सारंगढ़-बिलाईगढ़, 16 सितंबर 2025/भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा रेडक्रॉस भवन रायपुर में आयोजित बैठक में सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस बैठक में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से लिंगराज पटेल ने प्रतिनिधित्व किया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के दौरान जिले में संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट के समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया, जिसमें कर्मचारियों का वेतन हर माह मिले और ब्लड टेस्टिंग मशीन लगाने की घोषणा की गई। यह भी स्पष्ट किया गया कि जिले में रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक सभापति बुलाएंगे । सर्वसम्मति से युवराज देशमुख को मध्य जोन की राज्य प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ के सीईओ एम.के. राऊत, सचिव डॉ रुपल पुरोहित, चेयरमैन तोमन साहू, वाइस चेयरमैन रुपेश पाणिग्रही, कोषाध्यक्ष संजय पटेल सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।



