Home रायगढ़ प्रतिष्ठित नागरिक दिवंगत कुलदीप आहूजा की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए नेता ,पत्रकार व गणमान्य नागरिक

प्रतिष्ठित नागरिक दिवंगत कुलदीप आहूजा की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए नेता ,पत्रकार व गणमान्य नागरिक

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ़ के प्रतिष्ठित व्यवसायी,समाजसेवी
सरदार कुलदीप सिंह अहूजा के आकस्मिक निधन के पश्चात आज पूर्व मंत्री खरसिया विधायक श्री उमेश नंदकुमार पटेल जी एवम कांग्रेस के समस्त साथियों के साथ गुरुद्वारा साहिब सारंगढ़ प्रतापगंज में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर दिवंगत को श्रद्धा सुमन अर्पित कर इस दुखद घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट कर परिवार को संबल प्रदान करने वाहे गुरू से प्रार्थना किये।वहीं इसी तारतम्य में भाजपा नेता अरूण यादव सोनू छाबडा मानसेवी सहायक प्राध्यापक प्रसन्न शर्मा ,दीपक थवाईत जिलाध्यक्ष प्रेस क्लब,पत्रकार गोविंद बरेठ कमलेश चौहान इत्यादि भी उक्त सभा में शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Comment