निक्षय निरामय अभियान का शुभांरभ
—————————–
निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान के तहत कलेक्टर सारंगढ़ -बिलाईगढ़ श्री धर्मेश साहू के मार्गदर्शन में आज दिनांक 07.12.24 को कार्यक्रम का शुभारंभ बावा कुटी सारंगढ़ में मुख्य अतिथि माननीय श्री सुभाष जालान जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़ के कर कमलो से किया गया
कार्यक्रम में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी एवं सरस्वती माता के छायाचित्र पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
उक्त कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला के द्वारा निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय अभियान के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया
भाजपा जिला अध्यक्ष जी के द्वारा इस अभियान के बारे में बताया गया एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम की सराहना की गई
विशेष अतिथि माननीय अजय गोपाल जी जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बताया गया कि यह अभियान छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में आज से प्रारंभ हो रही है आम जनता से अपील किये कि सर्वे टीम घर में जाती है तो उन्हें पूर्ण सहयोग करें एवं किसी भी प्रकार का बीमारियों का लक्षण है तो उन्हें सर्वे टीम को सही जानकारी अवगत करावें ताकि समय पर जांच व उपचार किया जा सके,उपस्थित मितानीन व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किये एवं स्वास्थ्य अमला को इस अभियान का सतत निगरानी करने हेतु निर्देश दिए
मुख्य अतिथि व समस्त अतिथियो के द्वारा निक्षय वाहन व IEC रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा शपथ दिलाया गया
अनुभागीय अधिकारी प्रखर चंद्राकर ( IAS )ने बताया की टीम सर्वे के दौरान आयुष्मान कार्ड 70+ वाले (बुजुर्ग )छूटे लोगो को बनाया जाना है तथा अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कॉल करने की बात कही गई उक्त कर्यक्रम में वार्ड पार्षद श्री लक्ष्मण मालाकार बीएमओ सारंगढ़ डॉ आर एल सिदार, ङीपीएम एन एल इजारदार ,कार्यक्रम नोडल डॉ ममता पटेल ,डॉ आर बी तिवारी ,डी पी सी रोशन सचदेव ,हेमंत तिवारी ,जगमोहन केरकेट्टा ,बरेठ जी ,गिरजा निराला ,जय प्रकाश सोनी ,जितेन्द यादव ,मैत्री जी दुबे सिस्टर,यादव,सोनिया बर्मन व स्वास्थ्य कर्मचारी के साथ मितानिन, MT व गणमान्य नागरिक उपस्थित थेनिक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान के तहत कलेक्टर सारंगढ़ -बिलाईगढ़ श्री धर्मेश साहू के मार्गदर्शन में आज दिनांक 07.12.24 को कार्यक्रम का शुभारंभ बावा कुटी सारंगढ़ में मुख्य अतिथि माननीय श्री सुभाष जालान जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़ के कर कमलो से किया गया
कार्यक्रम में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी एवं सरस्वती माता के छायाचित्र पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
उक्त कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला के द्वारा निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय अभियान के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया
भाजपा जिला अध्यक्ष जी के द्वारा इस अभियान के बारे में बताया गया एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम की सराहना की गई
विशेष अतिथि माननीय अजय गोपाल जी जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बताया गया कि यह अभियान छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में आज से प्रारंभ हो रही है आम जनता से अपील किये कि सर्वे टीम घर में जाती है तो उन्हें पूर्ण सहयोग करें एवं किसी भी प्रकार का बीमारियों का लक्षण है तो उन्हें सर्वे टीम को सही जानकारी अवगत करावें ताकि समय पर जांच व उपचार किया जा सके,उपस्थित मितानीन व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किये एवं स्वास्थ्य अमला को इस अभियान का सतत निगरानी करने हेतु निर्देश दिए
मुख्य अतिथि व समस्त अतिथियो के द्वारा निक्षय वाहन व IEC रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा शपथ दिलाया गया
अनुभागीय अधिकारी प्रखर चंद्राकर ( IAS )ने बताया की टीम सर्वे के दौरान आयुष्मान कार्ड 70+ वाले (बुजुर्ग )छूटे लोगो को बनाया जाना है तथा अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कॉल करने की बात कही गई उक्त कर्यक्रम में वार्ड पार्षद श्री लक्ष्मण मालाकार बीएमओ सारंगढ़ डॉ आर एल सिदार, ङीपीएम एन एल इजारदार ,कार्यक्रम नोडल डॉ ममता पटेल ,डॉ आर बी तिवारी ,डी पी सी रोशन सचदेव ,हेमंत तिवारी ,जगमोहन केरकेट्टा ,बरेठ जी ,गिरजा निराला ,जय प्रकाश सोनी ,जितेन्द यादव ,मैत्री जी दुबे सिस्टर,यादव,सोनिया बर्मन व स्वास्थ्य कर्मचारी के साथ मितानिन, MT व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
