🔸साईबर धोखाधड़ी के विरुद्ध सारंगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
🔸म्यूल एकाउंट धारक नेबैंक खाता में ओपनिंग दिनांक से अब तक कुल रकम ₹7769155/- के ट्रांजेक्शन किए
🔸साइबर धोखाधडी से अर्जित धन राशि की प्राप्ती हेतु खाता खुलवान
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेये, अति0 पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी स्नेहिल साहू के द्वारा साइबर अपराध म्यूल एकाउंट धारक पर कार्यवाही हेतु लगातार निर्देशित किया जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ द्वारा म्यूल एकाउंट धारक पर कार्यवाही किया गया ।अप0क्रं0- 222/2025 धारा- 317(2)317(4)317(5)111,3(5) बीएनएस में खाता क्रमांक 10207342902 म्यूल अकाउंट से संबंधित होना पाये जाने से उक्त खाता की जानकारी संबंधित बैंक से प्राप्त होने पर खाता क्रमांक 10207342902 के धारक त्रिलोक पटेल पिता विजय पटेल द्वारिका गली वार्ड नं. 12 सारंगढ़ का प्रोपराईटर भोलु कम्प्युटर एण्ड फोटो कापी तहसील कार्यालय के पास सारंगढ का होना पाये जाने से खाता धारक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
समनवय पोर्टल के माध्यम से 13 अलग अलग खातो से अलग अलग राज्यो में उक्तआरोपी त्रिलोक पटेल पिता विजय पटेल द्वारिका गली वार्ड नं. 12 सारंगढ़ के विरुद्ध ऑनलाईन फ्राईनेंसियल फ्राड की शिकायते दर्ज होना पाया गया। उपरोक्त बैंक खाता में ओपनिंग दिनांक से अब तक कुल रकम 7769155/- राशि जमा होना पाया गया है। साइबर धोखाधडी से अर्जित धन राशि की प्राप्ती हेतु खुलवाने व सहायता पहुँचाने वाले धारक आरोपी के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, सउनि अरविंद सिंह, प्र0आर0 धनेश्वर उरांव, कैलाश जांगड़े, आरक्षक ओमचंद साहू, अमित खुटे एवं समस्त थाना स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही।
