Home रायगढ़ कोतवालीपुलिस सारंगढ की अवैध शराब पर कार्यवाही लगातार जारी

कोतवालीपुलिस सारंगढ की अवैध शराब पर कार्यवाही लगातार जारी

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment
    पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी श्री अविनाश मिश्रा के द्वारा अवैध शराब बिक्रि में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्यावाही हेतु निर्देशित करने पर   थाना सिटी कोतवाली सारंगढ     प्रभारी कामिल हक के मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के टीम द्वारा अवैध शराब पर  रोक लगाने हेतु मुखबिर सूचना पर आरोपीगण के विरूद्व आबकारी अधिनियम  के तहत् निम्न  कार्यवाही  की गई।
            (1) अप0क्रं0- 590/2024 धारा- 34(1)(क) आबकारी एक्ट में श्रीमति रामवति टण्डन पति मिलाप टण्डन साकिन उलखर (जबरानपुर) थाना सिटी कोतवाली सांरगढ को जरिये मुखबिर सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के साथ मुखबीर के बताये स्थल पर जाकर धेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई  जिसके कब्जे से एक 05 लीटर क्षमता वाली पीला रंग की प्लास्टीक जरिकेन मे भरी करीबन 04 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 800/रू रखे मिली पर मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, तथा  विधिवत कार्यवाहि की गई।

ःः प्रेस विज्ञप्ती:ः
*** थाना-सिटी कोतवाली सारंगढ की अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही जारी ***

पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी श्री अविनाश मिश्रा के द्वारा अवैध शराब बिक्रि में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्यावाही हेतु निर्देशित करने पर थाना सिटी कोतवाली सारंगढ प्रभारी कामिल हक के मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के टीम द्वारा अवैध शराब पर रोक लगाने हेतु मुखबिर सूचना पर आरोपीगण के विरूद्व आबकारी अधिनियम के तहत् निम्न कार्यवाही की गई।
(1) अप0क्रं0- 590/2024 धारा- 34(1)(क) आबकारी एक्ट में श्रीमति रामवति टण्डन पति मिलाप टण्डन साकिन उलखर (जबरानपुर) थाना सिटी कोतवाली सांरगढ को जरिये मुखबिर सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के साथ मुखबीर के बताये स्थल पर जाकर धेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई जिसके कब्जे से एक 05 लीटर क्षमता वाली पीला रंग की प्लास्टीक जरिकेन मे भरी करीबन 04 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 800/रू रखे मिली पर मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, तथा विधिवत कार्यवाहि की गई।
(2) अप0क्रं0- 591/2024 धारा- 34(2) 59(क) आबकारी एक्ट में राजू कुर्रे पिता नवरतन कुर्रे उम्र 32 वर्ष साकिन उलखर (जबरानपुर) थाना सिटी कोतवाली सांरगढ को जरिये मुखबिर सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल आरोपी के घर मे रेड कार्यवाही किया गया आरोपी को पुछताछ करने पर शराब बिक्री हेतु रखना स्वीकार करते हुए अपने कोला बाडी मे छुपाकर रखे दो पीला कलर के प्लास्टीक घी डिब्बा 15-15 लीटर क्षमता वाली मे करीबन भरी हुई 10-10 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 20 लीटर कीमती 4000/रू को मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
(3) अप0क्रं0- 592/2024 धारा- 34(2) 59(क) आबकारी एक्ट में सुकलाल टण्डन पिता भरत टण्डन उम्र 59 वर्ष साकिन उलखर (जबरानपुर) थाना सिटी कोतवाली सांरगढ को जरिये मुखबिर सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल आरोपी के घर मे रेड कार्यवाही किया गया आरोपी के द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री करने हेतु अपने पास रखने पर जिसमे तीन पीला कलर के प्लास्टीक घी डिब्बा 15-15 लीटर क्षमता वाली करीबन भरी हुई 15-15 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 45 लीटर कीमती 9000/रू को मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्रआर-16 सोनसाय यादव, आर. ओमचंद साहु, योगेश कुर्रे, अजय लहरे, सुरेन्द पटेल, अमित खुटे, म.आर. सरोजनी गोड एवं समस्त स्टाफ द्वारा संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।(2) अप0क्रं0- 591/2024 धारा- 34(2) 59(क) आबकारी एक्ट में राजू कुर्रे पिता नवरतन कुर्रे उम्र 32 वर्ष साकिन उलखर (जबरानपुर) थाना सिटी कोतवाली सांरगढ को जरिये मुखबिर सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल आरोपी के घर मे रेड कार्यवाही किया गया आरोपी को पुछताछ करने पर शराब बिक्री हेतु रखना स्वीकार करते हुए अपने कोला बाडी मे छुपाकर रखे दो पीला कलर के प्लास्टीक घी डिब्बा 15-15 लीटर क्षमता वाली मे करीबन भरी हुई 10-10 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 20 लीटर कीमती 4000/रू को मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
(3) अप0क्रं0- 592/2024 धारा- 34(2) 59(क) आबकारी एक्ट में सुकलाल टण्डन पिता भरत टण्डन उम्र 59 वर्ष साकिन उलखर (जबरानपुर) थाना सिटी कोतवाली सांरगढ को जरिये मुखबिर सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल आरोपी के घर मे रेड कार्यवाही किया गया आरोपी के द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री करने हेतु अपने पास रखने पर जिसमे तीन पीला कलर के प्लास्टीक घी डिब्बा 15-15 लीटर क्षमता वाली करीबन भरी हुई 15-15 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 45 लीटर कीमती 9000/रू को मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्रआर-16 सोनसाय यादव, आर. ओमचंद साहु, योगेश कुर्रे, अजय लहरे, सुरेन्द पटेल, अमित खुटे, म.आर. सरोजनी गोड एवं समस्त स्टाफ द्वारा संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Comment