67
केशरवानी समाज ने किया ध्वजारोहण
सारंगढकेशरवानी समाज ने अपने धर्मशाला में ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा ध्वजारोहण के लिए श्री मति सजनी देवी जी को आमंत्रित किया गया था ध्वजारोहण सुबह 9 बजे का समय दिया गया था ध्वजारोहण मोना मॉर्डन स्कूल के बच्चों ने कराया साथ मे केशरवानी समाज के सभी स्वजातीय बंधु की उपस्थिति रही ध्वजारोहण कार्यक्रम में समाज के लगभग 150 लोगो की उपस्थिति रही ध्वजारोहण के पश्चात स्वल्पाहार की व्यवस्था किया गया था इस कार्यक्रम को केशरवानी समाज के सेवा समिति,महिला समिति,व तरुण समिति का पूरा योगदान रहा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेवा समिति के अध्यक्ष व सचिव ने सभी के सहयोग के लिए ध्न्यवाद कहा।
*