कनकबीरा पुलिस ने शराब तस्कर को भेजा जेल———-
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा जिला में अवैध शराब, गांजा तस्करों, जुआ सट्टा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु लगातार कार्यवाही करने के सक्त निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे के दिशा निर्देश श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी स्नेहिल साहू सारंगढ के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल के द्वारा अपने हमराह स्टॉफ प्रधान आरक्षक भीमसेन सिदार, प्रधान आरक्षक मिरीराम खुंटे एवं आर, जगजीवन खूंटे व बिहारी लाल साहू के सहयोग से आरोपी ह्रदय राम चौहान पिता साधुराम चौहान उम्र 40 वर्ष निवासी छिचपानी चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छ ग़ को आज दिनांक 30.04.2025 को छिचपानी जंगल के पास प्लास्टिक पालीथीन में 17 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमती 3400 रुपए बिक्री हेतु ले जाते पकड़ कर विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर (न्यायिक रिमांड) जेल भेजा गया
