7
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के प्रख्यात साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल को हिंदी साहित्य के सर्वोच्च सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री ओपी चैधरी ने कहा हिंदी साहित्य में आपके अद्वितीय योगदान ने न केवल साहित्य-जगत को नई दृष्टि दी है, बल्कि छत्तीसगढ़ की सृजनशीलता और संवेदनशीलता को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान दिलाई है।
ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाले आप छत्तीसगढ़ के प्रथम साहित्यकार हैं। यह उपलब्धि समूचे प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है। आपकी यह सफलता हिंदी भाषा, साहित्य और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर, तीनों का सम्मान है।


