Home रायगढ़ विश्व मधुमेह दिवस पर जनपद अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई जीवनदीप समिति की बैठक

विश्व मधुमेह दिवस पर जनपद अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई जीवनदीप समिति की बैठक

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

विश्व मधुमेह दिवस पर जनपद अध्यक्ष के नेतृत्व में हुए जीवनदीप समिति की बैठकसारंगढ़ जनपद अध्यक्ष श्रीमती ममता सिंह की अध्यक्षता में साधारण सभा जीवन दीप समिति बैठक पीएचसी कनकबीरा में संपन्न   विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनकबीरा में जनपद पंचायत सारंगढ़ की  अध्यक्ष श्रीमती ममता राजीव ठाकुर एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आर. एल.सिदार के द्वारा मरीजों को मधुमेह के बारे में उचित जानकारी दिया गया। तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दिए जा रहे सेवाएं का सराहना की। जनपद अध्यक्ष जीवन दीप समिति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनकबीरा की  अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक संपन्न हुआ, जिसमें खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एल सिदार, जीवनदीप समिति के मनोनीत सदस्य श्रीमती सेतबाई चौहान श्री महेश सिंह भूमिजन, सरपंच श्री कीर्ति प्रसाद थोरिया,एवं अन्य सदस्य गणों की उपस्थिति में संपन्न हुआ | जनपद अध्यक्ष श्रीमती ममता सिंह  ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से फीडबैक लिया एवं अस्पताल में आने वाले मरीजों के अच्छे इलाज की सुविधा , टीबी, कुष्ठ , फाइलेरिया, मोतियाबिंद मुक्त ग्राम पंचायत एवं अन्य समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर चर्चा किया गया। समिति के द्वारा कई कार्य कराने पर स्वीकृति प्राप्त हुई, एवं आवश्यक पत्राचार उच्चाधिकारियों को करने के निर्देश दिया गया।  उक्त बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद के प्रभारी श्री अरुण कुमार नायक, डॉ प्रेमप्रकाश चौधरी, डॉ एस.बी.यादव, रोशन प्रसाद सिदार, हरिराम बरिहा , जी.के. केशरवानी, नेतराम पटेल, श्रीमती जयंती पटेल, श्रीमती, नेहा गोस्वामी, श्रीमती प्रमिला देवांगन,उपस्थित रहे। 

Related Articles

Leave a Comment