Home रायगढ़ विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर लगाया गया जांच शिविर

विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर लगाया गया जांच शिविर

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 जुलाई 2025/विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उलखर और सेक्टर गोडम के समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा केपी हायर सेकेंडरी स्कूल बंधापाली में सिकलसेल, हिमोग्लोबिन और आंख का जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में जिन छात्रों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना था उसे भी बनाया गया। शिविर में डॉक्टर एफ आर निराला सीएमएचओ सारंगढ़, ओमप्रकाश कुर्रे एसएमओ गोडम, अरुण नायक एसएमओ कनकवीरा, रोशन सचदेव डीपीसी सारंगढ़ एवं सेक्टर गोडम के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में डॉक्टर एफ आर निराला ने विश्व हेपेटाइटिस दिवस के मौके पर हेपेटाइटिस के बारे में छात्रों को जानकारी दिए। हेपेटाइटिस के अलावा आंख संबंधी जानकारी, टीबी, सिकलसेल व अन्य कई बीमारियों के बारे में जानकारी दिया गया। शिविर के दौरान जिला प्रशासन सारंगढ़ बिलाईगढ़ की ओर से प्रखर चंद्राकर (आईएएस, ओआईसी हेल्थ) एसडीएम सारंगढ़ का भी आगमन हुआ एवं उन्होंने जांच शिविर का अवलोकन किया। शिविर में 62 बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।136 छात्रों का हीमोग्लोबिन एवं सिकलसेल जांच, नेत्र जांच किया गया। कई छात्रों को आयरन एवं फोलिक एसिड का टैबलेट दिया गया व शरीर को स्वस्थ एवं निरोग कैसे रखें। इसके बारे में स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा विस्तार से जानकारी दिया गया।

Related Articles

Leave a Comment