Home रायगढ़ तहसीलदार और उप पंजीयक कार्यालय भवन भटगांव का लोकार्पण संपन्न

तहसीलदार और उप पंजीयक कार्यालय भवन भटगांव का लोकार्पण संपन्न

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

*तहसीलदार और उप पंजीयक कार्यालय भवन भटगांव का लोकार्पण संपन्न*

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 4 अक्टूबर 2024/लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में नगर पंचायत भटगांव के तहसीलदार भवन और उप पंजीयक कार्यालय भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा कि सारंगढ़ झारसुगड़ा रेलवे लाइन के संबंध में मैं रेल मंत्री से मुलाकात कर इस कार्य को पूरा करने के लिए बोली हूं। उन्होंने जिले के प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों को कहा कि जिले के नागरिकों के कार्य को शीघ्र करें। नागरिकों को दो दिन बाद आना कहकर घुमाने का कार्य नहीं किया जाना है। बिलाईगढ़ विधायक कविता लहरे ने सारंगढ़ झारसुगड़ा और जिले के लिए फोर लेन की मांग की। वरिष्ठ प्रतिनिधि सुभाष जालान ने कहा कि दोनों कार्यालय के खुलने से स्थानीय नागरिकों को सुविधा मिलेगी।

कार्यक्रम के अतिथियों में बिलाईगढ़ विधायक कविता लहरे, सरिता भारती, सत्ताधारी दल के स्थानीय जिला प्रमुख सुभाष जालान, अन्य प्रतिनिधि डॉ दिनेश जांगड़े, रेवती चंद्रा, चंचला महिलाने, सरला कोसरिया, टाइगर कुर्रे, तुलसी आदित्य, श्याम लाल साहू, गुड्डा साहू, झाडूराम साहू, धीरज दीक्षित, योगेश केशरवानी, सुरेश रघु, रामदुलार साहू, एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी, एएसपी कमलेश्वर चंदेल, तहसीलदार कमलेश सिदार, देवराज सिदार, नीलिमा अग्रवाल, बिलाईगढ क्षेत्र के पत्रकारगण, अधिवक्ता गण, किसान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।सारंगढ़-बिलाईगढ़, 4 अक्टूबर 2024/लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में नगर पंचायत भटगांव के तहसीलदार भवन और उप पंजीयक कार्यालय भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा कि सारंगढ़ झारसुगड़ा रेलवे लाइन के संबंध में मैं रेल मंत्री से मुलाकात कर इस कार्य को पूरा करने के लिए बोली हूं। उन्होंने जिले के प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों को कहा कि जिले के नागरिकों के कार्य को शीघ्र करें। नागरिकों को दो दिन बाद आना कहकर घुमाने का कार्य नहीं किया जाना है। बिलाईगढ़ विधायक कविता लहरे ने सारंगढ़ झारसुगड़ा और जिले के लिए फोर लेन की मांग की। वरिष्ठ प्रतिनिधि सुभाष जालान ने कहा कि दोनों कार्यालय के खुलने से स्थानीय नागरिकों को सुविधा मिलेगी।

कार्यक्रम के अतिथियों में बिलाईगढ़ विधायक कविता लहरे, सरिता भारती, सत्ताधारी दल के स्थानीय जिला प्रमुख सुभाष जालान, अन्य प्रतिनिधि डॉ दिनेश जांगड़े, रेवती चंद्रा, चंचला महिलाने, सरला कोसरिया, टाइगर कुर्रे, तुलसी आदित्य, श्याम लाल साहू, गुड्डा साहू, झाडूराम साहू, धीरज दीक्षित, योगेश केशरवानी, सुरेश रघु, रामदुलार साहू, एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी, एएसपी कमलेश्वर चंदेल, तहसीलदार कमलेश सिदार, देवराज सिदार, नीलिमा अग्रवाल, बिलाईगढ क्षेत्र के पत्रकारगण, अधिवक्ता गण, किसान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment