Home रायगढ़ आंगनबाड़ी भवन निर्माण में धांधली जिला पंचायत सीईओ बर्मन ने तकनीकी सहायक एकता गर्ग को दिया नोटिस

आंगनबाड़ी भवन निर्माण में धांधली जिला पंचायत सीईओ बर्मन ने तकनीकी सहायक एकता गर्ग को दिया नोटिस

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ़ ग्राम पंचायतों में विकाश कार्य के नाम पर कई निर्माण कार्य हो रहे है पर विकाश कार्य में अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा सही निर्माण कार्य ना कर भ्रष्टाचार करके निर्माण मद में गबन किया जा रहा है । कलेक्टर डॉक्टर संजय कन्नौजे द्वारा सभी निर्माण कार्यों पर सतत निगरानी हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है । इसी क्रम में आज ग्राम मचगोढ़ा में जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन के द्वारा निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया जिसमे प्रथम दृष्टया आंगनबाड़ी का निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन पाए गया। जिसके कारण तकनीकी सहायक एकता गर्ग को सी ई ओ बर्मन द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया एवम् आंगनबाड़ी केन्द्र में लगे हुए खिड़की दरवाजे को निकालकर निर्धारित मापदंड के आधार पर नया खिड़की दरवाजा लगाने एवम गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने हेतु सरपंच सचिव को निर्देशित किया गया ।निरीक्षण में जनपद सीईओ राधेश्याम नायक , एपीओ संजू पटेल एपीओ मनरेगा शशिकांत गुप्ता, पी ओ युवराज पटेल, बीसी कमलेश खूंटे उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Comment