Home रायगढ़ जो यत्र तत्र कचरा फैलाता है उससे ही साफ कराए, नहीं करे तो जुर्माना की कार्यवाही करें : कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे

जो यत्र तत्र कचरा फैलाता है उससे ही साफ कराए, नहीं करे तो जुर्माना की कार्यवाही करें : कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 9 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर एवं प्रशासक नगरपालिका परिषद सारंगढ़ डॉ संजय कन्नौजे ने तुर्की तालाब के गार्डन का आकस्मिक निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि आज हमारा गांव, शहर को साफ करने में जब स्थानीय जनमानस सहयोग करेंगे तो निश्चित ही सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला स्वच्छ होगा। 

डॉ कन्नौजे ने सीएमओ ज्ञान पुंज कुलमित्र को निर्देश दिए कि तालाब किनारे रेलिंग, व्यायाम उपकरण और झूला आदि को जहां मरम्मत और वेल्डिंग से ठीक किया जा सकता है उसे ठीक करो और मुख्य स्थानों में लाइट की व्यवस्था करें। ऐसे कबाड़नुमा सभी चीजों को यहां से ले जाकर शिफ्ट करो। दीवार का रंगरोगन करें। कलेक्टर ने गुपचुप ठेला संचालकों के द्वारा तालाब में किए गए कचरा को उन्हीं से साफ कराने या साफ नहीं करने पर जुर्माना वसूली करने के निर्देश दिए कि “जो शहर में कचरा फैलाता है उससे ही साफ कराओ, नहीं करे तो जुर्माना की सख्त कार्यवाही करें।

Related Articles

Leave a Comment