रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन में आज थाना कोतरारोड़ में विशेष पहल के तहत ग्राम कोटवारों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय स्तर पर समुदाय को सशक्त बनाने और पुलिस-प्रशासन के साथ सहयोग को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में ग्राम कोटवारों के साथ-साथ स्थानीय शिक्षक, गुड समेरिटियन, उत्कृष्ट खेल प्रतिभा वाले छात्र, महिला समूह का नेतृत्व करने वाले जनप्रतिनिधि, सरपंच प्रतिनिधि, मितानिन एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक सुशांतो बनर्जी ने कोटवारों को उनके दायित्वों की महत्ता बताते हुए कहा कि ग्राम की गतिविधियों, घटनाओं और विवादों की जानकारी समय-समय पर थाना पुलिस को उपलब्ध कराना उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है, जिससे कानून-व्यवस्था मजबूत रहती है। कार्यक्रम में कोतरारोड़ थाना क्षेत्र में दो शिक्षक, सरपंच प्रतिनिधि, विद्यार्थी तथा सडक़ दुर्घटना की सूचना देने वाले जागरूक नागरिकों सहित कई लोगों ने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां दर्ज की हैं, जिन्हें प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित व्यक्तियों में शामिल रहे नंददास महत (कोटवार, ग्राम पंझर), मित्रभानु सिदार (कोटवार, ग्राम कोतरा झाखर), मुरलीधर पटेल (सरपंच प्रतिनिधि, बघनपुर), रश्मि चैहान (मितानिन, कोसमपाली), चम्पा चैहान (मितानिन सेवक, वार्ड 15 किरोड़ीमल नगर), संजय ठेठवार एवं सुनील सारथी (सडक़ दुर्घटना की समय पर सूचना देने वाले), सौर्य सिदार (नेशनल वॉलीबॉल खिलाड़ी, साधुराम विद्या मंदिर जोरापाली), जमदास महत (तावा फेंक खिलाड़ी, ग्राम बरमुडा) तथा नितिमा नंद बारिक (कंप्यूटर ऑपरेटर)। थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने कहा कि इस प्रकार की पहल समाज और पुलिस के बीच भरोसे को और मजबूत करती है तथा सभी को अपने दायित्वों के प्रति प्रेरित करती है। कार्यक्रम में डीएसपी सुशांतो बनर्जी, थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त और सभी स्टाफ मौजूद रहे।
कोतरारोड़ थाना क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान
ग्राम कोटवारों की बैठक में पुलिस ने मजबूत सहयोग तंत्र पर दिया जोर
9
previous post


