श्री शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ के द्वारा होली त्यौहार के उपलक्ष में वृद्धा आश्रम जूनाडीह सारंगढ़ में वृद्ध माता और बुजुर्ग जनों के बीच में जाकर रंग गुलाल से लगाकर उनका सम्मान किया गया साथ में उनसे आशीर्वाद लिया गया साथ ही उक्त कार्यक्रम में कंपनी के विक्रय अधिकारी अनुदत्त शर्मा भी थे साथ मे सभी बुजुर्गों को नाश्ता एवं गुलाल का वितरण किया गया