Home रायगढ़ उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा ने बिलाईगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह कॉलेज में वीरनारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया

उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा ने बिलाईगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह कॉलेज में वीरनारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

बलिदानी क्रांतिकारी वीरनारायण सिंह के गौरव की हुई गूंज

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 26 सितंबर 2025/ उच्च शिक्षा मंत्री तथा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने शहीद वीरनारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ के प्रांगण में सोनाखान के महान बलिदानी क्रांतिकारी वीरनारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया और उनको तिलक लगाकर पूजा अर्चना किया। इस
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत, भाषण के सांस्कृतिक प्रस्तुति से शहीद वीरनारायण सिंह के बलिदान को याद किया और उनकी गौरवगाथा को जीवंत किया।

उच्च शिक्षा मंत्री ने शहीद वीरनारायण सिंह को याद करते हुए कहा कि समय की धारा में सब बह जाते हैं, कुछ लोग अमर हो जाते हैं। कालेज के सामने प्रतिमा होने से आते जाते उनके दर्शन होंगे और उनके बलिदानी जीवन को याद कर सभी श्रद्धालु नमन करते हुए गुजरेंगे। इस अवसर पर बिलाईगढ़ विधायक
कविता लहरे की मांग और स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कालेज के लिए कुछ न कुछ (भवन, लैब, छात्रावास, प्रोफेसर सहित अन्य भर्ती) देने का वादा किया। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, बिलाईगढ़ विधायक कविता लहरे, शहीद वीरनारायण सिंह के प्रपौत्र राजेंद्र दीवान, प्राचार्य डॉ. उमाकांत मिश्र, ज्योति पटेल, सुभाष जालान, रामनारायण देवांगन, दिनेश लाल जांगड़े, सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment