छात्राओं को वितरित किए गए चश्मे

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 8 अगस्त 2025/सारंगढ़ ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भेड़वन में आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर में 200 से अधिक लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस शिविर का आयोजन स्वास्थ्य शिक्षा एवं जन-जागरूकता अभियान के तहत किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, शिक्षकों ने भाग लिया। शिविर के दौरान 15 लाभार्थियों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाए गए, जिससे उन्हें भविष्य में निःशुल्क उपचार की सुविधा मिल सकेगी। पढ़ाई व लेखन के दौरान आँखों में परेशान की समस्या वाली 5 छात्राओं की विशेष जांच की गई, जिनमें सिर दर्द व दृष्टि दोष पाए जाने पर उन्हें चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त, टीवी, कुष्ठ रोग, सिकलसेल, नशामुक्ति, खून की कमी जैसे गंभीर स्वास्थ्य विषयों पर भी जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बच्चों को आसान भाषा में स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों के बारे में बताया, जिसे बच्चों ने बड़ी रुचि व उत्साह के साथ सुना और समझा। इस महत्वपूर्ण विषय पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला ने जानकारी दी। इस दौरान प्रभारी डीपीएम नंदलाल ईजारदार, आरएमए चंद्रप्रकाश पटेल सहित स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम मौजूद रही। शिविर ने न केवल स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा दी, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक सकारात्मक पहल हुई।