सारंगढ़ बिलाईगढ़, 3 सितम्बर 2025/ स्वास्थ्य टीम द्वारा जिले के कुल 32 बालिका आश्रम एवं छात्रावास में दर्ज 1636 सभी बालिकाओ का हीमोग्लोबिन जांच कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला के मार्गदर्शन में किया गया।हीमोग्लोबिन जांच में ईशा निराला की 4.8, रीना महिलाने की 6.3 और नेहा साहू की 7 ग्राम पाया गया। जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में इन सभी बालिकाओं के शरीर में उनके ग्रुप का रक्त संचार किया गया। सारंगढ़ ब्लॉक में इस कार्य में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रामलाल सिदार का विशेष सहयोग रहा।