सारंगढ होटल श्री एम में कल शाम टाटा कम्पनी द्वारा सौर संयत्र का बिजली के विकल्प व बचत के सम्बन्ध मे भव्य सेमिनार आयेजित किया गया था जिसमें सौर संयत्र लगाने से बिजली के विकल्प व बिजली की बचत के बारे में बताया गया ।जिसमें केंद्र व अब राज्य सरकार द्वारा सौर संयत्र लगाने से दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में विस्तार से बताया गया इस दौरान चैम्बर आफ कामर्स से नंदकिशोर केजरीवाल नंदकिशेर गोयल अशोक अग्रवाल दिनेश अग्रवाल मनोज केजरीवाल घनश्याम बंसल सिर कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही