Homeरायगढ़जिले में जन्माष्टमी की धूम,श्री साक्षी गोपाल व लक्ष्मी नारायण मंदिर, राधा कृष्ण,बडे मठ सहित कई मंदिरों में चल रही भव्य तैयारियां, घर घर में भव्य पूजा पाठ
जिले में जन्माष्टमी की धूम,श्री साक्षी गोपाल व लक्ष्मी नारायण मंदिर, राधा कृष्ण,बडे मठ सहित कई मंदिरों में चल रही भव्य तैयारियां, घर घर में भव्य पूजा पाठ
सारंगढ जिले में महाप्रभु श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने की भव्य तैयारियां चल रहीं हैं जिसमें पहले तो मंदिरों में साफ सफ़ाई व लड्डू गोपाल की साजो सज्जा किया जा रहा था चूंकि भगवान श्री कृष्ण का जन्म रात बारह बजे मनाया जाता है इसी कारण घरों में भी कई श्रद्धालुओं ने लड्डू गोपाल की स्थापना किया है कहा जाए तो जन्माष्टमी की धूम नज़र आ रही है क्योंकि श्री साक्षी गोपाल व लक्ष्मी नारायण मंदिर, राधा कृष्ण,बडे मठ सहित कई मंदिरों में भव्य तैयारियां चल रही है व भजन कीर्तन अनवरत चल रहा है ।, घर घर में भव्य पूजा पाठ जारी है।