Home रायगढ़ शासकीय महाविद्यालय बरमकेला के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ भव्य शुभारंभ

शासकीय महाविद्यालय बरमकेला के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ भव्य शुभारंभ

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

*राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ भव्य शुभारंभ*

आज दिनांक 20/11/2024 को ग्राम संडा (बरमकेला) में डॉ शक्राजीत नायक शासकीय महाविद्यालय बरमकेला रासेयो इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस0 एल0 सोनवाने, सूरज मिरी (सरपंच), नंदलाल नायक (प्रधान पाठक ), कन्हैया लाल नायक,(प्रधानपाठ PS) सी. एल. इज़ारदार, बी. के. कुर्रे, एवम ग्राम पंचायत संडा के जन प्रतिनिधि गण की गरिमामई उपस्तिथि रही। विशेष शिविर का आरंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चलचित्र पूजन वंदन के साथ हुआ।। कार्यक्रम उदबोधन धनंजय बरेठ कार्यक्रम अधिकारी रासेयो के द्वारा रासेयो के उद्देश्यों आदर्श वाक्य शिविर दिनचर्या एवं प्रयोजना कार्य के संक्षिप्त विवरण के साथ दिया गया।। मुख्य अतिथियों के द्वारा समस्त शिविरार्थियों को आशीर्वचन के साथ उत्साह वर्धन किया गया।। शिविर में 50 शिविरार्थी कार्यक्रम अधिकारी सहित श्री अजय कुमार श्रीवास (सहायक कार्यक्रम अधिकारी) एवं श्रीमती रतनकुंवर सिदार सहायिका दिनांक 26/11/2024 तक उपस्थित रहकर सेवा प्रदान करेंगे।।

Related Articles

Leave a Comment