8 से 15 मई तक बेलादुला में बहेगी श्रीमद् भागवत की बयार,निर्मोही अखाड़े की कथावाचक दीदी मां साध्वी प्रज्ञा की ओजस वाणी में होगा पाठ
निर्मोही अखाड़े की कथावाचक दीदी मां साध्वी प्रज्ञा की ओजस वाणी में होगा पाठ
गुरुदेव की स्मृति में लगातार 45 साल से नीलमाधव आश्रम में हो रहा भागवत का आयोजन
रायगढ़
बेलादुला के पुण्यभूमि में श्री नीलामाधव जी की असीम अनुकम्पा से श्री सद्गुरु बलदेव दास की पुण्यतिथि पर महंत रामगोपाल दास के सानिध्य में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महापुराण ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। अनुष्ठान दिनांक 08 मई से 15 मई तक पूज्यनीया साध्वी महंत प्रज्ञा भारती जी महाराज सांई शक्ति सेवा संस्थापिका एवं अध्यक्ष, जबलपुर तथा महंत निर्मोही अखाड़ा के सरस, सलिल, सुमधुर मुखारविन्द एवं यज्ञाचायों के मंत्रोच्चार के साथ संपन्न किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
8 मई को कलश यात्रा, मंगलाचरण, श्रीमद भागवत महात्यम, 9 को कुंती स्तुति, भीष्म स्तुति, सति चरित्र, 10 को ध्रुव चरित, भरत चरित्र, प्रहलाद चरित्र, 11 को गजेन्द्रमोक्ष, समुद्र मंथन, वामन चरित्र, कृष्णजन्मोत्सव, 12 को श्री कृष्ण बाललीला, गोवर्धन पूजा, 13 को रासलीला, उद्धव प्रसंग, रूक्मिणी विवाह, 14 को सुदामा चरित्र, परिक्षित मोक्ष, व्यास पूजन, 15 को श्री गुरुदेव महाराज की पुण्यतिथि एवं भंडारा उत्सव होगा।
सात दिवसीय भागवत कथा आयोजन समिति के सदस्य महंत राम गोपाल दास बताते हैं कि परम पूज्य गुरुदेव श्रीबलदेव दासजी के पुण्य स्मरण में 1980 से निरंतर भागवत कथा का आयोजन उनकी पुण्यतिथि पर कराया जाता रहा है। हमारा नीलमाधव आश्रम निर्मोही अखाड़े से संबंध है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीभागवत कथा का आयोजन सात दिनों और अंतिम दिन महा भंडारे का आयोजन किया गया है। इस वर्ष निर्मोही अखाड़े चित्रकूट धाम की कथावाचक पूजनीय दीदी मां प्रज्ञा भारती के श्रीमुख से श्रीभागवत कथा का वाचन होगा। दीदी मां प्रज्ञा भारती के ओजस मुख से भागवत गीता का श्रवण करना भक्तों के लिए एक अनोखा अनुभव होगा। वह बहुत ही महीन तरीके से श्रीमद भागवत की महत्ता को छोटे-छोटे छंदों से समझाती हैं। कथा 8 मई में से शुरू होगी। नील माधव आश्रम में समय के साथ भागवत को सुनने वालों की संख्या बढ़ी है और इस बार दीदी मां के आने से आशा है आसपास के जिलों से भी भक्ति उन्हें सुनने जरूर आएंगे। आयोजन समिति की ओर से बीते 15 दिनों से तैयारियां जारी है।
बेलादुला के पार्षद अजय मिश्रा जो आयोजन समिति के अध्यक्ष हैं वह दिन रात अपनी टीम के साथ भागवत कथा को और भव्य बनाने में की तैयारी में जुटे हुए हैं और उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक आकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करें और अपने जीवन को और बेहतर बनाएं। आयोजन समिति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह संचालक विनोद अग्रवाल, गोकुल आनंद पटनायक,तेजराम रोहड़ा, टेकचंद रोहड़ा एवं मंदिर के महंत श्री राजाराम जी आदि शामिल है।
श्रीमद भागवत को करें आत्मसात: महंत रामगोपाल दास
नीलमाधव आश्रम के महंत श्री रामगोपाल दास बताते हैं कि भागवत कथा एक प्राचीन और पवित्र ग्रंथ है, जिसमें भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं और शिक्षाओं का वर्णन किया गया है। यह कथा न केवल आध्यात्मिक ज्ञान का स्रोत है, बल्कि यह हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने के लिए भी प्रेरित करती है।
हम सभी भक्तों और श्रद्धालुओं को इस भागवत कथा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक ज्ञान का स्रोत होगा, बल्कि यह हमें एक दूसरे के साथ जुड़ने और जीवन के सही मार्ग पर चलने के लिए भी प्रेरित करेगा।
हमें पूर्ण विश्वास है कि यह भागवत कथा आयोजन सभी के लिए एक यादगार और आध्यात्मिक अनुभव होगा। हम सभी भक्तों और श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तत्पर हैं।
*
