103
करेंट बिछाकर शिकार का प्रयास चार गिरफ्तार
सारंगढ वनमण्डलाधिकारी के निर्देश पर तथा अधीक्षक गोमर्डा अभ्यारण्य के मार्गदर्शन में रात्रि गश्त के दौरान ग्राम खम्हारपाली में शिकार के उदेश्य से 11000 केवी से तार जोडकर चार व्यक्तियों के द्वारा करेंट बिछाया गया था जिसे परिक्षेत्र अधिकारी सुरेंद्र अजय एवं परिक्षेत्र सहायक माजरमाटी ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके आरोपियों अस्सी पिता अंतराम निषाद खम्हार पाली खीरसागर पिता भागीरथी निषाद खम्हारपाली
पिताम्बर पिता श्याम खम्हारपाली,.देवसिंह पिता रामभरोस बरिहा नवापाली को गिरफ्तार कर वन्यप्राणी सरंक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27,29, 31,50,51एवं 9 के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।