Home रायगढ़ विवाद पर गोली मामले में ,चार आरोपी गिरफ्तार ,धारा 296,191(2),191(3),190,109,103(1) के तहत अपराध दर्ज

विवाद पर गोली मामले में ,चार आरोपी गिरफ्तार ,धारा 296,191(2),191(3),190,109,103(1) के तहत अपराध दर्ज

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

विवाद पर गोली मामले में ,चार आरोपी गिरफ्तार ,धारा 296,191(2),191(3),190,109,103(1) के तहत अपराध दर्ज
सारंगढ सूर्या बेकरी के सामने प्लास्टिक जलाने की बात को लेकर ललिता बघेत पिन्टू जांगडे कृष्णा राजपूत ने अपने अन्य साथियो समेत बेकरी में काम करने वाले स्टाफ साथ गाली गलौज कर विवाद करने लगे। विवाद के दौरान मुखलाल मांझी के सीने में गोली लगी, गभीर स्थिति में उसे हॉस्पीटल ले गये। प्रकरण की सूचना मिलने पर सभी वरिष्ठ अधिकारी  प्रभारी कोतवाली एवं स्टाफ  घटनास्थल पहुंचे। घायल को हॉस्पीटल ने जाने के दौरान मुखलाल मांझी की मृत्यु हो गई। प्रकरण में तुरंत  धारा 296.191 (2) 191(3) 190, 109, 103(1) बीएनएस 25.27 आर्म एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया। आरोपी की गिरफतारी हेतु पुलिस की अलग-अलग टीम बनाई गई। सीसीटीव्ही रोज एवं अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है जिससे एक मैगजीन, एक गाडी व एक मोबाइल फोन जब्त हुआ है। प्रकरण में विवेचना जारी है।सारंगढ सूर्या बेकरी के सामने प्लास्टिक जलाने की बात को लेकर ललिता बघेत पिन्टू जांगडे कृष्णा राजपूत ने अपने अन्य साथियो समेत बेकरी में काम करने वाले स्टाफ साथ गाली गलौज कर विवाद करने लगे। विवाद के दौरान मुखलाल मांझी के सीने में गोली लगी, गभीर स्थिति में उसे हॉस्पीटल ले गये। प्रकरण की सूचना मिलने पर सभी वरिष्ठ अधिकारी  प्रभारी कोतवाली एवं स्टाफ  घटनास्थल पहुंचे। घायल को हॉस्पीटल ने जाने के दौरान मुखलाल मांझी की मृत्यु हो गई। प्रकरण में तुरंत  धारा 296.191 (2) 191(3) 190, 109, 103(1) बीएनएस 25.27 आर्म एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया। आरोपी की गिरफतारी हेतु पुलिस की अलग-अलग टीम बनाई गई। सीसीटीव्ही रोज एवं अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है जिससे एक मैगजीन, एक गाडी व एक मोबाइल फोन जब्त हुआ है। प्रकरण में विवेचना जारी है।

Related Articles

Leave a Comment