सारंगढ़= स्कूल शिक्षा विभाग छ ग़ शासन रायपुर के आदेशानुसार पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल को पीएम श्री स्कूल सारंगढ़ का प्राचार्य बनाया गया है। एल पी पटेल पूर्व में भी इस विद्यालय में प्राचार्य के पद पर कार्य कर चुके हैं। बच्चों और विद्यालय के समग्र विकास के लिए उन्होंने नित नए नए नवाचारी गतिविधियों का प्रयोग करते हैं। प्राचार्य एल पी पटेल ने अपनी पूर्व के कार्यकाल में बालिका शिक्षा की बढ़ावा देने इस विद्यालय में बालिकाओं को प्रवेश दिलाया।आर्थिक संसाधनों से जूझते परिवारों के बेटियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने उनके फीस को जनभागीदारी समिति के माध्यम से देकर एक नई शुरुआत किए थे। हालांकि इसी विद्यालय में प्राचार्य रहते कुछ विवादों के घेरे में भी रहे हैं। प्राचार्य एल पी पटेल कठोर अनुशासन,पठन पाठन और विद्यालयीन गतिविधियों में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करते हैं।



