कामता प्रसाद अंबेडकर बनाए गए अध्यक्षसारंगढ़ । सारंगढ़ जिला मुख्यालय के सारंगढ़ जनपद पंचायत के सभागार में आज पंचायत सचिव संघ की बैठक आहूत किया गया जिसमें सारंगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सचिवों की उपस्थिति में एक और नये सचिव संघ क्रांतिकारी पंचायत सचिव संघ का गठन उपस्थित सचिव संघ के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए सारंगढ़ विकास खंड में क्रांतिकारी पंचायत सचिव संघ का गठन किया जावे । जिसमें अध्यक्ष हेतु कामता प्रसाद अंबेडकर के साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष रोहित साहू संरक्षक नीलाम्बर चंदा व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष के लिए युल्पी टंडन को बनाया गया अलावे इसके क्रांतिकारी पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष हेमलाल भारद्वाज सचिव जीतराम कुर्रे कोषाध्यक्ष त्रिलोचन जायसवाल प्रमुख सलाहकार भोजराम मिरी मिडिया प्रभारी शिवचरण भारती सलाहकार बोधी बरेठ प्रवक्ता केशव भारद्वाज संगठन मंत्री श्यामलाल महिलाने के साथ ही महिला प्रकोष्ठ में बतौर उपाध्यक्ष कुसुमलता कुर्रे संयोजक मंजू वारे का गठन किया गया व कार्यकारिणी सदस्यों में चुलेश्वर प्रधान सतनोहर जोल्हे चमरू राम बरिहा श्रीमती कंचन लता मनहर श्रीमती रुक्मणी जाटवर ज्योति भारद्वाज श्रीमती आशा दीप्ति अंबेडकर अरविंद अजय योगेश पटेल सुजित जांगड़े बनाए गए



