Home रायगढ़ वन विभाग ने चलाया सर्चिंग आपरेशन,जगली सूअर मांस के साथ आरोपी गिरफ्तार,जेल दाखिल

वन विभाग ने चलाया सर्चिंग आपरेशन,जगली सूअर मांस के साथ आरोपी गिरफ्तार,जेल दाखिल

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ़ वन मंत्री वन मुख्यालय, मुख्य वन संरक्षक एवं वनमंडलाधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन पर एवं दीपावली पर्व के आस पास शिकार पर नियंत्रण रखने के निर्देश पर गोमर्दा अभ्यारण्य सारंगढ़ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया । इस टीम में अधीक्षक गोमर्दा, परिक्षेत्र अधिकारी गोमर्दा सारंगढ़, परिक्षेत्र अधिकारी गोमर्दा बरमकेला एवं वन कर्मी शामिल थे ।टीम द्वारा अभ्यारण्य के विभिन्न ग्रामों एवं वनक्षेत्रों में सर्च एवं एंटीस्नेयर वॉक डॉग स्क्वाड की मदद से कराया गया । सर्च ऑपरेशन में वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी । बरमकेला परिक्षेत्र के ग्राम पठारी पाली में एक जंगली सूअर का शिकार किया गया था । सर्च में दो ग्रामीणों के घर से जंगली सुअर का मांस जप्त किया गया । अभियुक्त संतराम  खड़िया उम्र 27 वर्ष एवं मुकत राम खड़िया उम्र 62 वर्ष के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धराओ के तहत वन अपराध प्रकरण  दर्ज कर विवेचना में लिया गया । दोनों अभियुक्तों को  न्यायालय सारंगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया । न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में रखने हेतु जेल भेजा गया ।

Related Articles

Leave a Comment