8
खाद्य व मंडी टीम ने 62 क्विंटल धान किया जब्त

सारंगढ़ कलेक्टर डा संजय कन्नोजे के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार सहायक खाद्य अधिकारी तरुण कुमार नायक, मंडी सचिव राजेंद्र ध्रुव, मंडी उप निरीक्षक दिलीप बर्मन, अंजू दिनकर एवं प्रीति तिर्की के संयुक्त जांच दल द्वारा तहसील सारंगढ़ अंतर्गत ग्राम कपरतुंगा मे फुटकर व्यापारी सुनील अग्रवाल के प्रतिष्ठान से 80 बोरी वजन 32. क्विंटल धान एवं ग्राम कपिस्दा ब मे फुटकर व्यापारी वीरेंद्र कुमार साहू के प्रतिष्ठान से स्टॉक मे अनियमितता पाए जाने के कारण 75 बोरी वजन 30. क्विंटल धान को जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।


