रायगढ़। जिले में सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के प्रशासन के सारे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार की शाम घरघोड़ा थाना क्षेत्र में एक और भीषण सडक़ हादसा हुआ, जिसमें पांच युवा घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम लगभग 7 बजे भेंगारी के पास दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। दोनों बाइकों में कुल पांच युवा सवार थे, जो सभी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में मोहित राम राठिया (20 वर्ष), पितारू हलधर राठिया, डंगनीनारा, महेद्र राठिया (18 वर्ष), पितारू स्वर्गीय रामकुमार राठिया, नवापारा, रवि यादव (19 वर्ष), पितारू सहनी यादव, डंगनीनारा, श्याम लाल (16 वर्ष), पितारू प्रकाश धनवार, नवापारा, के अलावा डमरुधर (18 वर्ष), पितारू श्याम लाल राठिया, नवापारा शामिल है।
स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने सभी घायलों को घरघोड़ा अस्पताल लाया, जहां बीएमओ डॉ. एस.आर. पैंकरा की देखरेख में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने त्वरित उपचार शुरू किया। मोहित राम और महेद्र राठिया की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
दो बाइक की टक्कर से पांच युवक घायल, 2 रायगढ़ रेफर
1


