रायगढ़। हर साल की भांति इस साल के रायगढ़ जिले के फायर ब्रांड कांगे्रस नेता विभाष सिंह ठाकुर का जन्मदिवस उनके समर्थकों ने जोरदार ढंग से मनाया। इस दौरान नन्हें बच्चों और बुजुर्गो के बीच केक काटकर फल वितरण किया गया।
छत्तीसगढ़ कांगे्रस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं रायगढ़ जिले के युवा नेता विभाष सिंह ठाकुर का जन्मदिन हर साल एक नये और अनोखे अंदाज में उनके समर्थकों द्वारा शहर के अलग-अलग वार्डो के अलावा ग्रामीण अंचलों में धुमधाम के साथ मनाया जाता है। इसी के तहत कल 21 नवंबर की सुबह विभाष सिंह ठाकुर के समर्थक मंदिर में पूजा अर्चना पश्चात पहाड़ मंदिर के पास स्थित वृद्धा आश्रम पहुंचकर केक काटकर युवा नेता विभाष का जन्मदिवस बुजुर्गो के बीच मनाया गया। साथ ही फल, बिस्किट के अलावा मिष्ठान का वितरण किया गया। इस दौरान बुजुर्गो ने भी दोनों हाथों से कांगे्रस के युवा नेता विभाष सिंह ठाकुर को आर्शीवाद दिया। इसके पश्चात युवाओं का काफिला मूक बधिर स्कूल उम्मीद पहुंची यहां भी बच्चों ने उत्साह के साथ केक काटते हुए युवा नेता विभाष का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान यहां बच्चों में फल व चाकलेट वितरण किया गया। लंबे अर्से बाद बच्चों के बीच इस तरह के आयोजन होनें से सभी के चेहरों में अलग ही खुशियां देखी गई।
कलमी गांव के सरपंच राईडर, जमीर बेग ने कहा कि विभाष सिंह ठाकुर ने हमेशा समाजसेवा को प्राथमिकता दी है और उनकी इसी सोच से प्रेरित होकर उन्होंने उनका जन्मदिवस जरूरतमंदों के बीच मनाने का निर्णय लिया। विभाष सिंह ठाकुर सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव की सोच रखते हैं। आज का कार्यक्रम उसी भावना को आगे बढ़ाने का छोटा सा प्रयास है।
इस दौरान बाबा भट्ट, संजु मरार, अजय डनसेना, धीरज देवांगन, जमीर बेग, प्रहलाद, जितेश भ_, चंद्रदेव साहू, प्रकाश गुप्ता, राईडर कलमी सरपंच, सूरज महंत के अलावा बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही।
धूमधाम के साथ मना फायर ब्रांड युवा नेता विभाष सिंह ठाकुर का जन्मदिन
बुजुर्गो और बच्चों के बीच समर्थकों ने बांटी खुशियां
7


