Home रायगढ़ 7 सितम्बर को वित्त मंत्री ओ पी चौधरी करेंगे अपेक्स बैंक सरिया का उद्घाटन

7 सितम्बर को वित्त मंत्री ओ पी चौधरी करेंगे अपेक्स बैंक सरिया का उद्घाटन

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

*7 सितम्बर को वित्त मंत्री ओ पी चौधरी करेंगे अपेक्स बैंक सरिया का उद्घाटन*

*सरिया अंचल के किसानों को मिलेगी अपेक्स बैंक की सुविधा*

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 6 सितम्बर 2024/ छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स) बैंक के नवीन शाखा सरिया का उद्घाटन मुख्य अतिथि ओपी चौधरी, वित्त मंत्री वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक रायगढ़ के करकमल से 7 सितम्बर 2024 को दोपहर 12 बजे सेवा सहकारी समिति, पुलिस थाना के पास सरिया में होगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष राधेश्याम राठिया सांसद लोकसभा रायगढ़, अति विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र प्रताप सिंह राज्यसभा सांसद, विशिष्ट अतिथि, स्वप्निल स्वर्णकार, अध्यक्ष, नगर पंचायत सरिया की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा। सरिया तहसील अंतर्गत सोसायटी सरिया, बोन्दा, लुकापारा, पंचधार, गोबरसिंहा, साल्हेओना के किसानों को राहत मिलेगा। बरमकेला विकासखंड के सरिया क्षेत्र के किसानों की बहु प्रतीक्षित मांग पूरा होने पर खुशी का जश्न जैसा माहौल सरिया में है। सरिया क्षेत्र के गांव-गांव में अपेक्स बैंक सरिया में खुलने की चर्चा जोरों पर होने लगी है। सभी सरिया अंचल के नागरिकों और किसानो को अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक के. एन. कान्डे ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।सरिया अंचल के किसानों को मिलेगी अपेक्स बैंक की सुविधा

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 6 सितम्बर 2024/ छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स) बैंक के नवीन शाखा सरिया का उद्घाटन मुख्य अतिथि ओपी चौधरी, वित्त मंत्री वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक रायगढ़ के करकमल से 7 सितम्बर 2024 को दोपहर 12 बजे सेवा सहकारी समिति, पुलिस थाना के पास सरिया में होगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष राधेश्याम राठिया सांसद लोकसभा रायगढ़, अति विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र प्रताप सिंह राज्यसभा सांसद, विशिष्ट अतिथि, स्वप्निल स्वर्णकार, अध्यक्ष, नगर पंचायत सरिया की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा। सरिया तहसील अंतर्गत सोसायटी सरिया, बोन्दा, लुकापारा, पंचधार, गोबरसिंहा, साल्हेओना के किसानों को राहत मिलेगा। बरमकेला विकासखंड के सरिया क्षेत्र के किसानों की बहु प्रतीक्षित मांग पूरा होने पर खुशी का जश्न जैसा माहौल सरिया में है। सरिया क्षेत्र के गांव-गांव में अपेक्स बैंक सरिया में खुलने की चर्चा जोरों पर होने लगी है। सभी सरिया अंचल के नागरिकों और किसानो को अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक के. एन. कान्डे ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

Related Articles

Leave a Comment