95
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती का अंतिम प्रकाशन और नियुक्ति पत्र जारी
सारंगढ़ नगरपालिका के जूनाडीह, विशालपुर आदि की है भर्ती
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 21 अगस्त 2024/एकीकृत बाल विकास परियोजना सारंगढ़ के अधीन नगरपालिका क्षेत्र सारंगढ़ के वार्ड 11/4 आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद, वार्ड 5 विशालपुर, वार्ड 10 जूनाडीह, वार्ड 5/3 और वार्ड 11/4 के सहायिका पद की भर्ती का अनंतिम मूल्यांकन पत्रक प्रकाशन उपरांत प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण मूल्यांकन समिति द्वारा किया जाकर अंतिम मूल्यांकन पत्रक तैयार किया गया है। अंतिम मूल्यांकन पत्रक में प्रथम वरीयता प्राप्त आवेदिकाओं को नियुक्ति आदेश जारी किया गया है।*