Home रायगढ़ भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

पुसौर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। बीते 26 नवंबर को पुसौर थाना क्षेत्र के पुटकापुरी गांव में आबादी भूमि को लेकर दो पड़ोसी पक्षों के बीच उपजे विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया, जिसके बाद पुसौर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया।
घटना की रिपोर्ट 30 नवंबर को पुटकापुरी निवासी घुरवाराम महंत (50 वर्ष) ने थाना पुसौर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि किर्तन दास के हिस्से की आबादी भूमि क्रय कर उसने अपना मकान बनाया था, जो जर्जर होने से वह पुनर्निर्माण कार्य हेतु पुराने ढांचे को तोडक़र नई नींव डाल रहा था। पूर्व में कीर्तन दास के पुत्र पुरुषोत्तम दास और नाती सेत कुमार ने भूमि को अपना बताते हुए एसडीएम न्यायालय रायगढ़ से निर्माण कार्य पर रोक का आदेश प्राप्त कर लिया था, जिसके कारण उसने कार्य रोक दिया था।
24 नवंबर को स्टे समाप्त होने पर घुरवाराम अपने परिवार के साथ दुबारा निर्माण कार्य करने लगा, तभी 26 नवंबर की दोपहर पुरुषोत्तम महंत, सेतकुमार महंत, प्रेमा महंत और सुकबाई महंत वहां पहुंचकर जमीन को अपना बताते हुए दीवार और कॉलम को गैती-सब्बल से तोडऩे लगे और गाली-गलौच करते हुए घुरवाराम तथा उसके परिवार पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुसौर पुलिस ने धारा 296, 351(2), 115(2), 324(4), 333, 3(5) बीएनएस के अंतर्गत चारों आरोपियोंकृपुरुषोत्तम महंत (59 वर्ष), सेतकुमार महंत (41 वर्ष), प्रेमा महंत (40 वर्ष) और सुकबाई महंत (50 वर्ष), सभी निवासी पुटकापुरीकृको आज गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया। पुसौर पुलिस ने आश्वस्त किया है कि घटना की सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Comment