सारंगढ आएएस सांरगढ एसडीएम प्रखर चंद्राकर के जिला पंचायत सीईओ के रूप में प्रमोशन पर कल कर्मचारियों टोण्डे,देवागंन , हरदीहा,रंजीती, बाबू व कर्मचारियों भारद्वाज इत्यादि ने बधाई दिया है वहीं नागरिकों को बीच ईमानदार छबि रखने वाले प्रखर चंद्राकर के स्थानांतरण स्थानांतरण पर कर्मचारियों व नागरिकों ने कहा है कि उन्हें चंद्राकर के प्रमोशन की। खुशी तो है परंतु एक ईमानदार अधिकारी के जाने का दुख भी है ।