घरघोड़ा। घरघोड़ा के नावापारा (टेंडा) में आज शाम लगभग 5:45 बजे बाजारडाँड़ के पास जंगली हाथियों के अचानक दिखने से अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि हाथियों की संख्या तीन है, जो कोलवासरी की ओर जाते देखे गए। कल ही ग्राम गुमड़ा में एक हथिनी ने शावक को जन्म दिया था। वन विभाग को सूचना दे दी गई है।साप्ताहिक बाजार का दिन होने से हड़कंप मच गया।