Home रायगढ़ नावापारा के बाजारडांड के पास पहुंचा हाथियों का झुंड,मचा हड़कंप

नावापारा के बाजारडांड के पास पहुंचा हाथियों का झुंड,मचा हड़कंप

by P. R. Rajak
0 comment

घरघोड़ा। घरघोड़ा के नावापारा (टेंडा) में आज शाम लगभग 5:45 बजे बाजारडाँड़ के पास जंगली हाथियों के अचानक दिखने से अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि हाथियों की संख्या तीन है, जो कोलवासरी की ओर जाते देखे गए। कल ही ग्राम गुमड़ा में एक हथिनी ने शावक को जन्म दिया था। वन विभाग को सूचना दे दी गई है।साप्ताहिक बाजार का दिन होने से हड़कंप मच गया।

Related Articles

Leave a Comment