Home रायगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला पंचायत में बहनों से राखी बंधवाकर किया अनुकरणीय शुरुआत

जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला पंचायत में बहनों से राखी बंधवाकर किया अनुकरणीय शुरुआत

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला पंचायत में बहनों से राखी बंधवाकर किया अनुकरणीय शुरुआत

सारंगढ आज जिला पंचायत अध्यक्ष जो कि जिला पंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं ने जिला पंचायत सभापतियों व सदस्य बहनों को जिला पंचायत में विशेष रूप से आमंत्रित कर उनसे राखी बंधवाकर एक नयी और अनुकरणीय परम्परा की शुरुआत किया जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल श्रीमती अभिलाषा नायक,श्रीमती भगवंतिन कुंजराम पटेल,श्रीमती सहोदरा सिंह,श्रीमती संतोषी खटकर,श्रीमती लता लक्ष्मी,श्रीमती शिव कुमारी साहू ,श्रीमती सुशीला साहू महिला सदस्यगण तथा पुरुष सदस्यों में डॉ हरिहर जायसवाल, युवराजशरण दीपक तिवारी, देबु नंदे,रामाधार चौहान, हरिशंकर पटेल,दीपक वर्मा,मनबोध साहू सहित अन्य गणमान्य 

नागरिकों व पत्रकारों की उपस्थिति रही ।

Related Articles

Leave a Comment