Home रायगढ़ सालर के समाधान शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पाण्डेय पीएचई के द्वारा क्षेत्र में किए गए अस्त व्यस्त गढ्ढों को शीघ्र सुधारने गरजे, जताई घोर आपत्ति,कहा अधूरे निर्माण के कारण क्षेत्र में गहरा रहा जल संकट

सालर के समाधान शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पाण्डेय पीएचई के द्वारा क्षेत्र में किए गए अस्त व्यस्त गढ्ढों को शीघ्र सुधारने गरजे, जताई घोर आपत्ति,कहा अधूरे निर्माण के कारण क्षेत्र में गहरा रहा जल संकट

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

वनांचल ग्रामीणों के लिए सालर के समाधान शिविर में पहुंचा प्रशासन की सुविधा

*वनांचल ग्रामीणों के लिए सालर के समाधान शिविर में पहुंचा प्रशासन की सुविधा*

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 16 मई 2025/ग्राम पंचायत सालर में सुशासन तिहार का समाधान शिविर आयोजित किया गया जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने पीएचई के द्वारा क्षेत्र में किए गए अस्त व्यस्त गढ्ढो ं। पर घोर आपत्ति जताते हुए इसे शीघ्र सुधारने गरजे महिला बाल विकास विभाग के द्वारा अतिथियों के माध्यम से दो गोद भराई दो अन्न प्रासन दो बालिका जन्मोत्सव का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। अतिथियों के द्वारा 5 जॉब कार्ड, 6 राशन कार्ड 2 बीपी सुगर किट, 2 चश्मा वितरण, वय वंदना आयुष्मान कार्ड, 2 पोषण आहार किट, उद्यान विभाग से 18 पौधा, 10 पीएम आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र, 3 पेंशन, 2 किसान किताब वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग से 283 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष विभाग से 124 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में कुल 406 हितग्राहियों का आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 295 निराकृत किया गया। शेष 111 आवेदन के निराकरण के लिए विभागवार भेज दिया गया है। अतिथियों में जिला पंचायत के संजय भूषण पाण्डे अध्यक्ष, अजय नायक उपाध्यक्ष, हरिहर जायसवाल सभापति, विनोद भारद्वाज सदस्य के अलावा ज्योति पटेल, अंजू ऋषिकेश पटेल, अश्विनी बरिहा, सुशीला साहू जनपद सदस्य, जनपद पंचायत सांरगढ़, कार्ति सारवी सरंपच सालर, सेतकुमारी सरपंच घटौरा, फुलबाई सिदार, अजेश अग्रवाल, सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी, तहसीलदार सारंगढ़ मनीष सूर्यवंशी, डिप्टी कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ राधेश्याम नायक एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा जल संरक्षण का शपथ दिलाया गया।सारंगढ़ बिलाईगढ़, 16 मई 2025/ग्राम पंचायत सालर में सुशासन तिहार का समाधान शिविर आयोजित किया गया। महिला बाल विकास विभाग के द्वारा अतिथियों के माध्यम से दो गोद भराई दो अन्न प्रासन दो बालिका जन्मोत्सव का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। अतिथियों के द्वारा 5 जॉब कार्ड, 6 राशन कार्ड 2 बीपी सुगर किट, 2 चश्मा वितरण, वय वंदना आयुष्मान कार्ड, 2 पोषण आहार किट, उद्यान विभाग से 18 पौधा, 10 पीएम आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र, 3 पेंशन, 2 किसान किताब वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग से 283 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष विभाग से 124 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में कुल 406 हितग्राहियों का आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 295 निराकृत किया गया। शेष 111 आवेदन के निराकरण के लिए विभागवार भेज दिया गया है। अतिथियों में जिला पंचायत के संजय भूषण पाण्डे अध्यक्ष, अजय नायक उपाध्यक्ष, हरिहर जायसवाल सभापति, विनोद भारद्वाज सदस्य के अलावा ज्योति पटेल, अंजू ऋषिकेश पटेल, अश्विनी बरिहा, सुशीला साहू जनपद सदस्य, जनपद पंचायत सांरगढ़, कार्ति सारवी सरंपच सालर, सेतकुमारी सरपंच घटौरा, फुलबाई सिदार, अजेश अग्रवाल, सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी, तहसीलदार सारंगढ़ मनीष सूर्यवंशी, डिप्टी कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ राधेश्याम नायक एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा जल संरक्षण का शपथ दिलाया गया।

Related Articles

Leave a Comment