Home रायगढ़ भटली (सरिया) में महालक्ष्मी पूजा का भव्य आयोजनजिला पंचायत अध्यक्ष  संजय भूषण पाण्डेय हुए शामिल

भटली (सरिया) में महालक्ष्मी पूजा का भव्य आयोजनजिला पंचायत अध्यक्ष  संजय भूषण पाण्डेय हुए शामिल

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

ग्राम पंचायत भटली (सरिया) में महालक्ष्मी पूजा का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष  संजय भूषण पाण्डेय शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत कीर्तन व भजन से हुई, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धा और उत्साह के साथ महालक्ष्मी माता का पूजन किया गया तथा ग्रामीणों ने धूमधाम से उत्सव मनाया।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  अजेश अग्रवाल , मंडल अध्यक्ष  सतपथी , अजय जवाहर नायक , कैलाश नायक , सुखमणि , विजय साहू , बाबूलाल , अरुण श्राप , परदेशी , वीरेंद्र , गौरी विश्वस , राधाकांत  सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment