Home रायगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष  संजय भूषण पाण्डेय  ने किया धान उपार्जन केंद्र उल्खर एवं अंडोंला का निरीक्षण

जिला पंचायत अध्यक्ष  संजय भूषण पाण्डेय  ने किया धान उपार्जन केंद्र उल्खर एवं अंडोंला का निरीक्षण

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

जिला पंचायत अध्यक्ष  संजय भूषण पाण्डेय  ने किया धान उपार्जन केंद्र उल्खर एवं अंडोंला का निरीक्षण
सारंगढ़ आज जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय ने उल्खर एवं अंडोंला धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र में चल रही व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया तथा उपस्थित ग्रामीणों व किसानों से खरीदी प्रक्रिया से जुड़ी समस्याएँ एवं सुझाव सुने गए। निरीक्षण के दौरान भंडारण स्थल, सुरक्षा व्यवस्था और बारदाना की उपलब्धता की स्थिति का भी मूल्यांकन किया गया। जिन बिंदुओं पर सुधार की आवश्यकता महसूस हुई, वहाँ मौके पर ही समाधान के लिए निर्देश दिए गए। ग्रामीणों और किसानों ने  निरीक्षण की सराहना करते हुए कहा कि निरीक्षण से खरीदी केंद्र की व्यवस्थाओं में सुधार होता है और किसानों को राहत मिलती है। निरीक्षण के दौरान खरीदी केंद्र में मौजूद किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याओं और सुझावों को विस्तार से सुना गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय भूषण पाण्डेय जी ने कहा धान उपार्जन में किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसकी प्रमुखता से ध्यान रखा जाए ।

Related Articles

Leave a Comment