Home रायगढ़ 2 नवंबर से 4 नवंबर तक सारंगढ़ के खेलभाठा मैदान में होगा जिला स्तरीय राज्योत्सव

2 नवंबर से 4 नवंबर तक सारंगढ़ के खेलभाठा मैदान में होगा जिला स्तरीय राज्योत्सव

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

राज्योत्सव में निःशुल्क प्रदर्शन और स्थान के लिए कर सकते हैं संपर्क

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 29 अक्टूबर 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के नेतृत्व में जिला राज्योत्सव का आयोजन सारंगढ़ के खेलभाठा मैदान में 2 नवंबर से 4 नवंबर 2025 तक किया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से इस मंच में स्वप्रेरणा से निःशुल्क अपने हुनर का प्रदर्शन करने वाले नृत्य, गायकी आदि के कलाकार या संस्था को सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु मंच दिया जाएगा, वे कलेक्ट्रेट कार्यालय सारंगढ़ में डिप्टी कलेक्टर उमेश साहू से संपर्क कर सकते हैं।

इसी प्रकार पेंटर, विभिन्न प्रकार के शिल्प कलाकार अपने मूर्ति का प्रदर्शन, गुपचुप, भेल, नाश्ता के लिए छोटे होटल व्यापारी, कोई व्यक्ति, महिला, संस्था, स्व सहायता समूह अपने उत्पाद, विभिन्न प्रकार के व्यापारी, ट्रैक्टर आदि के प्रदर्शन के लिए स्टॉल हेतु राज्योत्सव में स्थान चाहते हैं वे सीएमओ नगरपालिका सारंगढ़ से 7770973938 या लोक निर्माण विभाग सारंगढ़ के एसडीओ पटेल से 8349430940 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Comment