जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन
सारंगढ समाज कल्याण विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा राजीव गांधी शिक्षा मिशन के साथ आज कलेक्टर और परियोजना निदेशक के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का समारोह पूर्वक आयोजन स्थानीय खेल भाटा मैदान में किया गया ।
कार्यक्रम परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान के मुख्य आतिथ्य तथा उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन नरेश चौहान, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुर्रे, बीआरसी शोभाराम पटेल सहित समस्त विकास खंड श्रोत समन्वयक, बी आर पी,तीनों विकास खंड के शिक्षक सहित बड़ी संख्या में दिव्यांग और उनके परिजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित दिव्यांग जनों के मध्य रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला, मटका फोड़, ट्राइसाइकिल रेस, जलेबी दौड़, बकेट बाल आदि मनोरंजक खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाकर प्रतिभागी दिव्यांगजनों को पारितोषिक वितरित किया गया ।
शालेय दिव्यांग बच्चो द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम में शालेय दिव्यांग बच्चो को आवश्यकता अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा एम आर किट, श्रवण यंत्र, आदि उपकरण प्रदाय किया गया।
इसी अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा अतिथियों के कर कमलों द्वारा 15 दिव्यांग जनों को पात्रता अनुसार मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर और बैसाखी का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में दिव्यांग व्यक्तियों हेतु वर्ष भर उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 13 शिक्षकों एवं सहायकों को मोमेंटो भेट कर सम्मानित किया गया। उपस्थित समस्त दिव्यांग जनों एवं परिजनों हेतु भोजन व्यवस्था भी की गई थी।जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन
